Indore Bureau - indoreexpress.com 18-Apr-2019 04:05 pm
भोपाल. भले ही राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हुई जोरदार बारिश ने बढ़ते तापमान पर ब्रेक लगा दिया हो, लेकिन ये राहत ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 24-25 अप्रैल से फिर से लू जैसे हालात बनेंगे।
भोपाल में गुरुवार सुबह से धूप है, लेकिन तापमान स्थिर बना हुआ है। गुरुवार को दोपहर एक बजे राजधानी भोपाल में 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, ये सामान्य से दो डिग्री कम है। बुधवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति बनी हुई है।