Indore Bureau - indoreexpress.com 08-Jul-2020 03:53 pm
इंदौर ()। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टॉप विभागों में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) होगी या नहीं इसे लेकर अब तक कन्फ्यूजन बना हुआ है। लॉकडाउन की वजह से सीईटी की तारीख तय नहीं की जा सकी। इस कारण विद्यार्थी समझ नहीं पा रहे हैं कि वे प्रवेश परीक्षा की तैयारी करें या नॉन सीईटी से प्रवेश होंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि अब भी यूनिवर्सिटी के पास समय है कि वह अगर सितंबर में भी परीक्षा की घोषणा करती है तो विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। विशेषज्ञ यूनिवर्सिटी को यह भी राय दे रहे हैं कि पिछले साल की तरह एंट्रेंस टेस्ट में तकनीकी खामियां न आए, इसके लिए इस बार यूनिवर्सिटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से परीक्षा करा ले तो बेहतर होगा।
जून में शुरू हो जाती थी काउंसलिंग
यूनिवर्सिटी की सीईटी में इंदौर सहित देशभर के विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। इसके लिए शहर के अलावा बाहर के शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाते रहे हैं। करीब 22 शहरों के काफी विद्यार्थी सीईटी देते हैं और शहर में पढ़ने के लिए आते हैं। हालांकि पिछले साल नॉन सीईटी से प्रवेश करा लिए गए थे। इस बार भी अब तक यूनिवर्सिटी की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने से विद्यार्थी उलझन में पड़ गए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि यूनिवर्सिटी अगर सीईटी कराना चाहती है और इसकी घोषणा लेट हुई तो वे परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाएंगे और सीईटी में उनका स्कोर बिगड़ सकता है। पहले सीईटी होने के बाद जून से प्रवेश प्रक्रिया के लिए काउंसलिंग शुरू हो जाती थी। इस बार लेट होने से पढ़ाई सितंबर के बाद ही शुरू हो पाएगी।