Indore Bureau - indoreexpress.com 05-Sep-2019 03:32 pm
इंदौर. उज्जैन के राजस्व विभाग में पदस्थ एक ऑपरेटर को इंश्योरेंस मे लेप्स करोड़ों रुपए में से 1.68 करोड़ रुपए का इनाम खुलने का झांसा देकर दिल्ली की गैंग ने 23.62 लाख रुपए ठग लिए। ऑपरेटर भी ठगोरों की बातें में आता गया और लालच में 24 बार अलग-अलग मद में रुपया जमा कर दिया। उसे तीन अलग-अलग गैंग ने ठगा है, पहले वाली गैंग ठगने के बाद उसका नंबर दूसरी गैंग को दे देती। फिर वह नए सिरे से ठगने के बाद तीसरी गैंग को ट्रांसफर कर देती। इसी गैंग से जुड़े दिल्ली के पिता-पुत्र को साइबर अपराध शाखा ने पकड़ा है।
राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ाए आरोपी दिल्ली के दरियागंज निवासी अभिषेक दीवान और उसका पिता हरीश दीवान हैं। अभिषेक पहले एक कॉल सेंटर पर काम करता था और वहीं से उसने ठगी का काम सीखा है। दिल्ली की गैंग ने उज्जैन के इंदिरा नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार से ठगी की है। प्रमोद उज्जैन के राजस्व विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर है और उसने यह रुपया उधार लेकर जमा किया था।