म.प्र

मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बनेगा एक किलोमीटर लंबा सिक्स लेन ब्रिज

Indore Bureau - indoreexpress.com 10-Sep-2020 02:19 pm

इंदौर: इंदौर-अकोला फोर लेन रोड प्रोजेक्ट के तहत मोरटक्का में नर्मदा नदी पर नया सिक्स लेन ब्रिज बनाया जाएगा। यह वर्तमान ब्रिज से अलग बनेगा क्योंकि फोर लेन प्रोजेक्ट का रोड अलग अलाइनमेंट से गुजरेगा। नया ब्रिज लगभग एक किलोमीटर लंबा होगा और उसे बनाने में सौ करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। अकोला फोर लेन प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले पांच बड़े ब्रिजों में नर्मदा नदी का ब्रिज सबसे लंबा होगा। कोशिश है कि 2021 में फोर लेन रोड के साथ ब्रिज निर्माण शुरू कर 2023 में इसे पूरा कर दिया जाए।

मोरटक्का में वर्तमान ब्रिज लगभग 750 मीटर लंबा है। नए ब्रिज का काम नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) की देखरेख में होगा। इंदौर-अकोला फोर लेन रोड का काम अलग-अलग पैकेज में होगा। मोरटक्का में ब्रिज वाला हिस्सा 38 किमी लंबे बड़वाह-सनावद फोर लेन पैकेज के अंतर्गत बनेगा। इस पूरे हिस्से को चौड़ा करने में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। फिलहाल इस हिस्से में चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है जो दिसंबर तक पूरी होगी।

ताज़ा खबर

  • रमेश मेंदोला को मंत्री नहीं बनाया तो समर्थक ने इंद
  • खजराना गणेश को लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग, बड़े गणप
  • इंदौर से चलेगी रामायण ट्रेन, ले जाएगी अयोध्या
  • इंदौर का कपड़ा बाजार होने लगा गुलजार, 80 प्रतिशत प
  • भारत के टॉप-10 अमीरों में मुकेश अंबानी पहले स्थान

अपना इंदौर