Indore Bureau - indoreexpress.com 03-Dec-2020 04:43 pm
इंदौर )। राउ में बालाजी ट्रेडर्स पर इंदौर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चल रही है। यहां पर केमिकल से काली मिर्च चमकाने का गोरखधंधा चल रहा था। प्रशासन की यह कार्रवाई प्रदेश सहित शहर में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। यह कारखाना राउ के करीब पानदा गांव में हैं।