विदेश

तुर्की: कार बम अटैक में पांच मरे, 39 लोग घायल

Deepak Sungra - indoreexpress.com 23-Jan-2016 07:19 am

दियारबकीर(तुर्की). साउथ-ईस्ट दियारबकीर सूबे में गुरुवार को एक कार बम ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हमले में 39 लोग भी घायल हुए हैं।
 
 
कहां हुआ अटैक, कौन था इसके पीछे?
- अटैक सूबे के सिनार डिस्ट्रिक्ट में एक पुलिस स्टेशन पर भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजे हुआ।
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के मेंबर ने इसे अंजाम दिया।
 
कुर्दिश रीजन में बढ़ी हिंसक घटनाएं
- बता दें कि पिछले साल जुलाई में पीकेके के साथ सीजफायर डील टूटने के बाद तुर्की के कुर्दिश रीजन में हिंसक घटना बढ़ गई हैं।
- बीते तीन साल में हुई हिंसक घटनाओं में अब तक 40,000 लोग मारे गए हैं।

ताज़ा खबर