Deepak Sungra - indoreexpress.com 25-Jan-2016 10:44 pm
इंदौर में एक निजी ट्रैवल्स की पांच बसें आग लगने की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गई. अभी बस में आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है.
जानकारी के मुताबिक, रिंग रोड पर आर्थिक अपराध अन्वेेषण विंग के ऑफिस के सामने खुले मैदान में खड़ी इन बसों में सोमवार दोपहर को अचानक आग लग गई. एक बस से शुरू हुई आग ने कुछ ही पलों में नजदीक खड़ी अन्य बस को भी अपने चपेट में ले लिया.
ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारियों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए.
अभी बसों में आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.