म.प्र

आरएपीटीसी मैदान पर सूर्य नमस्कार में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

Indore Bureau - indoreexpress.com 12-Jan-2019 04:23 pm


इंदौर (सुरेश कपोनिया)।
स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस के तहत पूरे प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ अन्य जिलों में भी आज सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया। साथ ही स्कूल और महाविद्यालय में भी यह आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम आरएपीटीसी मैदान में हुआ, जहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी भी शामिल रहे।
सूर्य नमस्कार को लेकर आयोजन की व्यापक तैयारियां की गई थी। वहीं कलेक्टर लोकेश जाटव ने निर्देश दिए थे कि सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा निर्देश अनुसार ही किए जाए। आयोजन में खासकर यह ध्यान दिया जाए कि स्कूली बच्चों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शासकीय और अद्र्धशासकीय स्कूलों के हजारों बच्चे शामिल हुए, जहां उन्होंने सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का उदबोधन भी बच्चों को सुनाया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के रेडियो से सीधे प्रसारण की सुविधा की गई थी। इसी के चलते आयोजन स्थल पर रेडियों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए थे। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से लेकर 10.30 बजे तक हुआ। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी पहले से कर रखी थी। साथ ही राज्य शासन ने स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम किसी भी संस्था व छात्र-छात्रा का भाग लेना पूर्ण तरह स्वच्छिक होगा इसके लिए किसी को बाध्य नहीं किया जाए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का आभार माना गया। सूर्य नमस्कार में कक्षा 6 से 12 वीं तक तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा 1ली से 5वीं तक के बच्चे सूर्य नमस्कार में शामिल नहीं हुए।
०००

ताज़ा खबर

अपना इंदौर