Indore Bureau - indoreexpress.com 14-Nov-2020 04:20 pm
इंदौर। शहर का सुखलिया क्षेत्र बीते कई महीनों से कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। अब तक क्षेत्र से 792 मरीज मिल चुके हैं, जो पूरे जिले में सबसे ज्यादा हैं। अभी भी क्षेत्र से नए मरीज मिलने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है।
आठ माह में सर्वाधिक मरीज मिलने की सूची में दूसरे नंबर पर सुदामा नगर, तीसरे पर विजय नगर, चौथे नंबर पर खजराना और पांचवें क्रम पर नंदानगर अभी भी बने हुए हैं। शहर और जिले के 2286 क्षेत्रों में अब तक कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। पिछले 10-15 दिनों में किसी भी नए क्षेत्र में संक्रमण नहीं फैला है। इसके मायने यही हैं कि जिले का ज्यादातर क्षेत्र कोरोना से ग्रसित हो चुका है और बहुत कम ही ऐसे क्षेत्र होंगे, जहां अब तक एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
55 इलाकों में मिले 100 या उससे ज्यादा मरीज
शहर और जिले के 55 इलाके ऐसे हैं, जहां अब तक 100 या उससे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। डीआरपी लाइन, अनूप नगर और छत्रीबाग में अब तक 99, बख्तावरराम नगर में 98, शालीमार टाउनशिप में 97, एमआइजी कॉलोनी, समाजवादी इंदिरा नगर और बंगाली चौराहा से अब तक 96-96 मरीजों का पता चल चुका है।