क्राइम

रतलाम में करोड़ों की नकदी, सोना-चांदी आयकर ने किए जब्त

Indore Bureau - indoreexpress.com 15-Dec-2020 06:39 pm

इंदौर)। आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने रतलाम में पकड़े गए साढ़े तीन करोड़ रुपये की नकदी और सोना-चांदी को जब्त कर लिया है। बेहिसाबी संपत्ति घोषित करते हुए इसे सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। मामले में रतलाम के कुल 16 कारोबारी जांच के दायरे में हैं।आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि कुल 3.34 करोड़ रुपये जब्त कर सरकार के खजाने में जमा करवा दिए गए हैं। आरपीएफ ने 19 नवंबर को रतलाम स्टेशन से एक कोरियर ब्वॉय को पकड़ा था। उसके पास से बोरे में रखे करीब दो करोड़ 30 लाख रुपये नकद और सोना-चांदी बरामद हुआ था। रतलाम से यह पैसा और माल मुंबई भेजा जा रहा था। आरपीएफ ने आगे की जांच आयकर विभाग को सौंप दी थी। विभाग को कोरियर ब्वॉय के पास से कुछ व्यापारियों के नाम मिले थे। ये सभी नाम कोडवर्ड में लिखे गए थे।पूछताछ में कोई भी कारोबारी नकदी और सोने-चांदी के बिल-दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जांच के सिलसिले में एक सराफा व्यापारी के दफ्तर पर भी विभाग ने छापा मारा था। व्यापारी द्वारा जांच में असहयोग करते हुए विभाग को भ्रमित करने की कोशिश की गई। इसके बाद संबंधित व्यापारी के ठिकानों से करीब 17 लाख रुपये और सोना-चांदी भी जब्त करते हुए उसे भी सरकारी खजाने में जमा करवा दिया गया है। जांच के दायरे में आए व्यापारियों के बीते वर्षों के रिकॉर्ड और आयकर आदि के ब्योरे की जांच विभाग कर रहा है।

ताज़ा खबर

अपना इंदौर